January 20, 2026
1001305326.jpg
Spread the love

02 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–थाना कोनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम घुटकु तालाब के पास राहगीरों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक अपने हाथ में लोहे का धारदार बटन चाकू लहराकर क्षेत्र में दहशत फैला रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जय लोनिया नामक व्यक्ति तालाब के पास चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम जय लोनिया (19 वर्ष), निवासी ग्राम घुटकु थाना कोनी बताया। उसके पास से 9 इंच लंबा लोहे का बटन चाकू बरामद किया गया। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर चाकू को ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना कोनी में उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। बाद में उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कोनी पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।