* रणदीवे सर कोरोना काल की विभीषिका के बाद बढ़ती स्वांस संबंधी समस्याओं और इनसे प्रभावित मरीजों को निरंतर ऑक्सिजन सिलेंडर और ऑक्सिजन कंस्ट्रेक्टर मशीन व बॉयपेप मशीन पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध करने वाली समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को गुरु घासीदास विश्व विद्यालय के भौतिक संकाय में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षाविद् जय सिंह सर द्वारा स्व प्रोफेसर आर पी पटेल की स्मृति को अक्षुण्ण बनाते हुए एक ऑक्सिजन कंस्ट्रेक्टर मशीन प्रदाय की गई ~ इस समाज संदर्भित कार्य के प्रेरणा स्त्रोत गुरु घासीदास विश्व विद्यालय के कुल सचिव श्री अभय रणदीवे सर जी ने कहा कि समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सशक्त हस्ताक्षर बन उभरी है संस्था के स्वास्थ्य संबंधी कार्य निश्चय ही सराहनीय हैं ~ इस जनपयोगी मशीन को जन हितार्थ स्वीकारते हुए संस्था के संयोजक गण सतराम जेठमलानी , माधव मुजुमदार व रेखा आहुजा तथा ऑक्सिजन मेन राजेश खरे जी ने कुल सचिव महोदय के साथ साथ आदरणीय जय सिंह सर के प्रति आभार व्यक्त किया।
