सिंधी युवक समिति ने श्री राम कथा का रसपान कर लिया आशीर्वाद

Spread the love



बिलासपुर :-सिंधी युवक समिति ने सिंधु भवन तोरवा बिलासपुर में आयोजित श्री राम कथा स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में कथा का रसपान किया। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार श्री राम कथा यह एक पवित्र और रसमयी कथा है जिसमें भगवान श्री राम के जीवन और उनके आदर्शों का वर्णन सुनने को मिला।

श्री राम कथा के माध्यम से लोग भगवान राम के गुणों और उनके जीवन के आदर्शों को समझकर अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा ली। श्री राम कथा मे श्रद्धालु भाव विभोर हो गए । श्रद्धालुओं को धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ मिला। श्री राम कथा मे भाव विभोर होने पश्चात समिति परिवार ने श्री राम की महाआरती मे भाग लिया ।और स्वामी महाराज जी ने सिंधी युवक समिति के सदस्यों को सनातनी संतरा गमछा पहनाकर नारियल देकर आर्शीवाद दिया।

इस मौके पर सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहौरानी, संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, संरक्षक कैलाश मलघानी, सलाहकार मोहन मदवानी, सुनील आहूजा, उपाध्यक्ष हीरानंद  छुगानी, नीरज गेमनानी, सिंधु विद्या मंदिर के अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी, लक्ष्मण रामानी, राजकुमार सुखवानी, गोविंद बत्रा, किशन जेठानी, रवि बजाज, एवं हमर संगवारी के प्रमुख विजय दुसेजा एवं सीजी क्राइम रिपोर्टर के प्रमुख कुमार पोपटानी विशेष रूप से उपस्थित थे।