January 20, 2026
1001301727.jpg
Spread the love

01 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर:–थाना कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सेमरताल स्थित धान मंडी के सामने आमजनों को तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।

दिनांक 01 दिसंबर 2025 को कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ और गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जय प्रकाश मानिकपुरी (39 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरताल थाना कोनी बताया।

पुलिस ने आरोपी के पास से 34 इंच लंबी लोहे की तलवार बरामद की, जिसकी नोक तेज और धारदार थी। तलवार संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस पर आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा सका। तलवार को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थाना कोनी में आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने बताया कि निरंतर निगरानी, सूझबूझ और तत्परता से की गई घेराबंदी के चलते आरोपी को दबोचा जा सका। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

🚨कोनी पुलिस की अपील🚨
कोनी पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें। आपकी छोटी-सी सूचना बड़े अपराध को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।