27 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–सरकण्डा थाना पुलिस ने चोरी के लगातार हो रहे मामलों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग चोरी के प्रकरणों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों सहित तीन विधि से संघर्षरत नाबालिगों को गिरफ्तार कर चोरी गया कुल ₹78,000 का मशरूका बरामद किया है। बरामद सामान में चांदी के गहने, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाइब्रेटर मशीन, लोहे का सामान, एसी और ट्रांसफार्मर का कॉपर वायर शामिल है।
मामला इस प्रकार उभरकर आया
प्रार्थी अमरू राम साहू और कन्हैया लाल चौबे के घर एवं निर्माणाधीन मकान से चांदी के गहने, हार्ड डिस्क, मदर बोर्ड, वाइब्रेटर मशीन, वायर सहित कुल ₹63,000 से अधिक के सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान निरंतर पतासाजी की जा रही थी कि 26 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुमित ठाकुर चोरी की वाइब्रेटर मशीन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल तथा सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर सुमित को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी नरेन्द्र सिंह और तीन नाबालिग मित्रों के साथ मिलकर चोरी करना कबूला।
लगातार तीन मामलों का खुलासा
आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर पुलिस ने चोरी गया सामान बरामद किया। वहीं एक नाबालिग ने प्रार्थी मोहम्मद खालिद के घर से एसी और ट्रांसफार्मर का कॉपर चोरी करना भी स्वीकार किया, जिसकी मशरूका भी पुलिस ने जप्त कर ली।
गिरफ्तार आरोपी
नरेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह, उम्र 20 वर्ष
सुमित ठाकुर पिता मनी सिंह ठाकुर, उम्र 18 वर्ष
विधि से संघर्षरत 3 नाबालिग
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। सरकण्डा पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हुई लगातार चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई है।
