January 20, 2026
1000940209.jpg
Spread the love

रायपुर :-खेल, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ कैबिनेट का क्रांतिकारी निर्णय, चेम्बर अध्यक्ष थौरानी ने कहा – छत्तीसगढ़ सरकार का निर्णय अभिनंदनीय

नवा रायपुर में बनेगी अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी, छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय से खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा – सतीश थौरानी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के अध्यक्षता में आज मंत्रालय भवन अटल नगर नया रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर (अटल नगर) के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि आबंटित कर अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना के निर्णय का छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने स्वागत किया है।

छत्तीसगढ़ चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने कहा कि यह निर्णय न केवल राज्य के कुशल और प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी एक सशक्त पहचान दिलाएगा।राज्य के युवाओं में अपार प्रतिभा है और उन्हें यदि विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व संसाधन मिलें, तो वे निश्चित ही भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना सकते हैं। यह अकादमी खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय कोचिंग, अभ्यास और मार्गदर्शन प्रदान करेगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा।

छत्तीसगढ़ चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं समस्त मंत्रिपरिषद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह निर्णय खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा तथा राज्य के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात सिद्ध होगी। छत्तीसगढ़ के हमारे युवा खिलाड़ियों ने IPL मैचों में भी अपना जौहर दिखाया है। जिसका कायल भारत सही विश्व भी हुआ है। आगे चेम्बर अध्यक्ष थौरानी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ लें, कड़ी मेहनत व समर्पण के साथ आगे बढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।

छत्तीसगढ़ चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ कैबिनेट के द्वारा आज बैठक में लिए गए सभी निर्णय छत्तीसगढ़ के विकास में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत सरकार के खान मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देश और प्रधानमंत्री 2024 के संशोधित खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) गाइडलाइंस के अनुसार छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में आवश्यक संशोधन किये जाने का भी निर्णय लिया जो अभिनंदनीय हैं। जिसके तहत अब न्यास के न्यूनतम 70 प्रतिशत राशि का व्यय पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निःशक्तजन के कल्याण के साथ ही कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, आवास, पशुपालन के समग्र विकास पर किया जाएगा। कौशल विकास होने से युवाओं को बेहतरीन रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी। कौशलयुक्त युवाओं के कार्य करने से उत्पादकता बढ़ेगी साथ ही छत्तीसगढ़ विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रचेगी।