January 20, 2026
1001256793.jpg
Spread the love

बिलासपुर:–सामाजिक संगठन सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आयोजन की शुरुआत वरुण सांई एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 16 दिसंबर, रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत भवन, भक्त कंवराराम नगर, बिलासपुर में आयोजित किया गया। संस्था के महामंत्री जगदीश जज्ञासी ने जानकारी दी कि पिछले 8 वर्षों से जारी इस परंपरा के तहत इस बार 11 बटुकों का उपनयन संस्कार आर्य समाज पद्धति से, वरुण सांई के सानिध्य में विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ।

धर्म और समाज की रक्षा का संदेश:–

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं विश्व हिन्दू परिषद के उप प्रांताध्यक्ष डॉ. ललित माखीजा ने अपने संबोधन में धर्म एवं समाज की रक्षा के महत्व पर बल दिया।

विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश भागवानी, वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन सुरेश वाधवानी, तथा सिंधी कॉलोनी पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंधवानी उपस्थित रहे।

परंपरा, संस्कार और सम्मान:–

कार्यक्रम में वरुण सांई ने जनेऊ धारण करने वाले बटुकों को पखर पहनाकर आशीर्वाद दिया। उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार, शाल व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। आचार्य शास्त्री जी ने बटुकों को जनेऊ संस्कार के धार्मिक, आध्यात्मिक व सामाजिक महत्व से अवगत कराया और उन्हें ज्ञानवर्धक उपदेश प्रदान किए।

उल्लासमय माहौल और स्वरुचि भोज:–

पूरे समारोह में उल्लास का वातावरण रहा। बैंड-बाजे के साथ बटुकों के परिवारों ने नृत्य कर आनंदपूर्वक उत्सव मनाया। समापन पर सभी अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के लिए सामूहिक स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश कलवानी, जगदीश जज्ञासी एवं कन्हैया आहूजा ने किया। इस अवसर पर विनीता भावनानी, कंचन मलघानी, राॅबिन वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव, अशोक हिंदूजा, लक्ष्मण दयलानी, भगवान दास चदानी, रेवाचंद रेलवानी, दशरथ ठारवानी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।