January 20, 2026
1001258890.jpg
Spread the love

18 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर:–तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार शराब भट्ठी के पास दो युवकों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान कर उसे पकड़कर थाने लाया गया।

पुलिस के अनुसार, 17 नवंबर 2025 को वायरल हुए वीडियो में दो युवक आपस में लड़ाई-झगड़ा करते नज़र आए। वीडियो संज्ञान में आते ही तारबाहर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान की।

पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश साहू (27 वर्ष) पिता महेत्तर साहू, पता— ग्राम चपोरा, थाना रतनपुर, हाल पता— चंदेला नगर, थाना सिविल लाइन बिलासपुर, को थाने लाकर उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।

इसके बाद आरोपी को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया है।

तारबाहर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट, उपद्रव व शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।