January 20, 2026
1001255607.jpg
Spread the love

17 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। थाना तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास दिनांक 16 नवंबर 2025 की शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, हाईवा क्रमांक सीजी 10 बीपी 9348 के चालक ने नो एंट्री प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाते हुए एक बुजुर्ग को स्कूटी सहित तेज गति से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही राधेश्याम सिदार पिता मंशाराम सिदार (उम्र 45, निवासी देवरीखुर्द, तोरवा) की मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुराना पावर हाउस के पास मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हाईवा पाया गया, जिसके नीचे मृतक की स्कूटी दबी हुई थी। पूछताछ में हाईवा चालक चंद्रशेखर यादव (पिता – जंतुराम, उम्र 41, निवासी करूमहु, थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा) द्वारा रेत परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज या रॉयल्टी नहीं प्रस्तुत की गई। नो एंट्री में भारी वाहन चलाने के गंभीर उल्लंघन और बिना रॉयल्टी रेत परिवहन के आरोप में चालक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 519/2025 के तहत बीएनएस की धारा 105 बी (गैर इरादतन हत्या), मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115/194 (प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाना) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हाईवा की जप्ती कर चालक को 17 नवम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।

यह घटना नो एंट्री जैसे ट्रैफिक नियमों के पालन की अनिवार्यता और भारी वाहनों की अवैध आवाजाही की गंभीरता को दर्शाती है। पुलिस ने आम जनता से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की है, जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।