January 20, 2026
1001246736.jpg
Spread the love

17 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….


बिलासपुर:–जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 20 नवम्बर 2025 को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। कैम्प में सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी, जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा फील्ड ऑफिसर, एग्रीक्लचर ब्रांच डेवलपमेंट ऑफिसर, कस्टमर सर्विसेस एक्जिक्युटिव, इलेक्ट्रिशियन, फील्ड टेक्निशियन इत्यादि कुल 293 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण हैं, इस कैंप में भाग ले सकते है। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची, प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। रोजगार पंजीयन कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये www.erojgar.cg.gov.in और Chhattisgarh Rojgar App के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।