13 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……
बिलासपुर:–थाना कोनी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद बाइक की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 नवम्बर 2025 को सूचना मिली कि तुरकाडीह चौक क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।सूचना के आधार पर थाना कोनी पुलिस टीम ने तुरकाडीह चौक में घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू पटेल (20 वर्ष), निवासी बड़ी कोनी, थाना कोनी बताया। जब उससे मोटरसाइकिल के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके से बिना नंबर की काले रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल जब्त कर ली। आरोपी के विरुद्ध थाना कोनी में इस्तगासा क्रमांक 04/25, धारा 35(ख)(1), (ड) बीएनएसएस एवं 303 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।
