January 21, 2026
1001243244.jpg
Spread the love

13 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–थाना कोनी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम सेमरताल क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 2600 रुपये आंकी गई है, जब्त की है।पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध शराब बिक्री और खरीदी करने वालों पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 नवम्बर 2025 को थाना कोनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सेमरताल नहर किनारे दो व्यक्ति हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। मौके पर गोरेलाल सूर्यवंशी (59 वर्ष) और सूरज कुमार सक्सेना (21 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सेमरताल, अवैध शराब के साथ पकड़े गए। तलाशी में गोरेलाल के कब्जे से 6 लीटर और सूरज के पास से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को विधिवत कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया।