11 अक्टूबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..।
बिलासपुर:–यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2025 में अब तक बड़ी एवं सख्त कार्यवाही की गई है। 01 जनवरी से 30 सितंबर 2025 के बीच दो या दो से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2391 वाहन चालकों के विरुद्ध 7450 चालान जारी किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर लगातार निगरानी रखी है। आईटीएमएस (ITMS), इंटरसेप्टर राडार गन और 500 से अधिक कैमरों के माध्यम से सड़कों और चौक-चौराहों पर होने वाले उल्लंघनों को दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस की समीक्षा में पाया गया कि कई वाहन चालक बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे मामलों में लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, दोबारा नियम तोड़ने वालों पर पहले से दोगुने से अधिक जुर्माने का प्रावधान है।

यातायात पुलिस ने बताया कि बीट पेट्रोलिंग टीम, आईटीएमएस, इंटरसेप्टर, बाइक व कार लिफ्ट टीम लगातार शहर में मैन्युअल और ऑनलाइन निगरानी कर रही है ताकि सड़कों पर सरल, सुगम, सुरक्षित और अनुशासित आवागमन सुनिश्चित हो सके।

पुलिस ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि—
> “ऑनलाइन चालानी कार्रवाई से बचने का सबसे अच्छा तरीका है — यातायात नियमों का पालन करें।”
साथ ही अपने परिवारजनों और परिचितों को भी नियमों के प्रति जागरूक करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए और शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनी रहे।
