धारदार हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई…।

Spread the love

11 अक्टूबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……।


बिलासपुर:–सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो आम मार्ग पर धारदार हथियार लहराकर लोगों में भय और आतंक फैला रहा था।

शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पचरीघाट हैप्पी स्ट्रीट के पास एक युवक चाकू लहराते हुए राहगीरों को डराया-धमकाया रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निमित कुशवाहा पिता रामचंद कुशवाहा (24 वर्ष), निवासी कतियापारा, बजरंग बली मंदिर के पास, बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार स्टील का चाकू जप्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 जप्त सामान: 01 धारदार स्टील का चाकू
 थाना: सिटी कोतवाली, बिलासपुर