06 अक्टूबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर। दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान मस्तुरी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी स्टील का बटनदार चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा था।
थाना मस्तुरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मस्तुरी के जोन्धरा चौक के पास एक व्यक्ति दुर्गा विसर्जन के दौरान बटनदार चाकू लहराकर आने-जाने वालों में भय पैदा कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास त्रिपाठी उर्फ पप्पू पिता केदारनाथ (उम्र 39 वर्ष), निवासी मस्तुरी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक स्टील का बटनदार चाकू बरामद किया गया है, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। आरोपी को 06 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुजान जगत, प्रधान आरक्षक विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक रेशम टंडन एवं मेहत्तर कश्यप की विशेष भूमिका रही।
