01 अक्टूबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
11 स्पीड बाइकर्स पर कार्रवाई, 6 मोटरसाइकिल जप्त
बिलासपुर:–सिविल लाइन थाना पुलिस ने बुधवार को रामसेतु और राजेंद्र नगर चौक क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 11 स्पीड बाइकर्स/मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि इनमें से 6 मोटरसाइकिलें, जिनकी आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, को धारा 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत जप्त किया गया है। वहीं अन्य 5 मोटरसाइकिलों पर, जिनकी नंबर प्लेट अधूरी थी या आगे-पीछे कहीं भी नहीं थी, उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की आकस्मिक चेकिंग कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
