02 अक्टूबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–दशहरा एवं आगामी विसर्जन कार्यक्रमों के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कोनी पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बटनदार चाकू बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, 01 अक्टूबर की रात थाना कोनी पुलिस करहीपारा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 ED 4246) पर सवार युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिया। रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू मिला।
पुलिस ने जब चाकू रखने के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मामले को संज्ञेय पाते हुए पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान प्रवीण ध्रुव उर्फ पिंटू (उम्र 21 वर्ष), पिता पुरुषोत्तम उर्फ गब्बर ध्रुव, निवासी – लोखंडी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चाकू के साथ उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
