भारी मात्रा में कड़ा ज़ब्त, बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन में आगामी दशहरा पर्व व दुर्गा विसर्जन की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कड़ा और संदिग्ध वस्तुएँ जप्त की गईं तथा असामाजिक एवं बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
10 व्यक्तियों के खिलाफ बी.एन.एस.एस. की धारा 170 के तहत कार्रवाई
2 व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
थाना सिविल लाइन और तारबाहर क्षेत्र में विशेष रूप से आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई
जप्त सामान का ब्यौरा
थाना सिविल लाइन – 110 नग कड़ा
तोरवा – 17 नग
सरकंडा – 146 नग
कोनी – 37 नग
सकरी – 40 नग
सिरगिट्टी – 200 नग
तारबाहर – 21 नग
कोतवाली – 125 नग
चकरभाठा – 115 नग
बिल्हा – 10 नग

पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है। पूर्व में भी थाना रतनपुर एवं कोतवाली द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है। दशहरा पर्व व दुर्गा विसर्जन में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी और निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
