एसएसपी ने किया बिल्हा थाने का आकस्मिक निरीक्षण – उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी नगद पुरस्कार से सम्मानित…..

Spread the love

01 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को थाना बिल्हा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. टंडन एवं थाना बिल्हा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना रिकार्ड की जांच की और उसे दुरुस्त व सुव्यवस्थित रखने पर बल दिया। उन्होंने स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए अपराध रोकथाम के लिए क्षेत्रीय सूचना तंत्र को और मजबूत करने तथा बेसिक पुलिसिंग पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।

उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिसकर्मी सम्मानित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को नगद ईनाम देकर पुरस्कृत किया—

1. आरक्षक संतोष मरकाम (क्रमांक 1390) – अपराध क्रमांक 143/2025 धारा 305, 3(5), 329(1) भा.न्या.सं. के प्रकरण में 32 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद कराने पर।

2. आरक्षक अर्जुन जांगड़े (क्रमांक 1431) – वर्ष 2025 में धारा 137(2) भा.न्या.सं. के 03 मामलों में अपहृत की बरामदगी एवं लाइन ऑर्डर ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य हेतु।

3. आरक्षक राजेश यादव (क्रमांक 224) – मददगारी कार्य के साथ-साथ 18 प्रकरणों की विवेचना कर समय पर चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने पर।

4. आरक्षक सुरेन्द्र पटेल (क्रमांक 379) – रीडर कार्य के साथ-साथ 16 गुम इंसानों की दस्तयाबी एवं 06 अपराधों की विवेचना कर निष्पादन करने पर।

5. प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा (क्रमांक 844) – चोरी के मामले में अज्ञात संदिग्ध की गिरफ्तारी, विवेचना में त्वरित कार्रवाई एवं ड्यूटी में तत्परता हेतु।

6. थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू – अपराधों की त्वरित निष्पादन, लाइन ऑर्डर ड्यूटी और थाना स्टाफ हेतु सफल मेस संचालन करने पर।

क्षेत्र भ्रमण और माता दुर्गा के दर्शन

निरीक्षण उपरांत एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने बिल्हा क्षेत्र का भ्रमण किया और अग्रसेन चौक पहुंचकर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर स्थानीय परिस्थितियों और कानून-व्यवस्था की जानकारी भी ली।