सीपत पुलिस की त्वरित कार्रवाई – सास और साली पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया…..।

Spread the love

01 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–सीपत थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम डगनिया में सास और साली पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला ऐसे अपराधों में आता है, जिसमें 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

गिरफ्तार आरोपी:–

संतोष कुमार घृतलहरे पिता राजेश घृतलहरे
(उम्र 28 वर्ष), निवासी इंद्रपुरी माता चैरा मंदिर, तिफरा, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर।

घटना का विवरण:–

आरोपी संतोष कुमार घृतलहरे अपने ससुराल ग्राम डगनिया आया हुआ था। यहां उसने अपनी सास यशोदा मिरी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ में रखी लोहे की हंसिया से यशोदा मिरी पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आई उसकी साली कविता मिरी पर भी आरोपी ने हाथ मुक्का और हंसिया से हमला किया।

घटना में यशोदा मिरी को सिर, हाथ, पीठ और चेहरे पर चोटें आईं।

कविता मिरी के सिर और बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी।

🚨पुलिस की कार्रवाई:–🚨

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक गोपाल सतपथी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पैसे की मांग को लेकर हमला करने की बात स्वीकार की।

आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर उसे जेल भेजा गया।