January 20, 2026
1000934735.jpg
Spread the love

गुड़ विधायक नागेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर हुई कार्रवाई

गुढ़ (अखंड सत्ता): गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक व आस्था से परिपूर्ण श्री भैरवनाथ मंदिर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। रिजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के अंतर्गत इस स्थल को शामिल करने के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय नागेंद्र सिंह के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए विभिन्न राज्यों से आए टूरिज्म इन्वेस्टर्स के प्रतिनिधिमंडल ने भैरवनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर नगर परिषद गुढ़ की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह,वरिष्ट अधिवक्ता के टी निवास मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष एड. अनंत कुमार गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एन सिंह, वरिष्ट समाजसेवी डॉ भृगुनाथ पाण्डेय हाउसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा,भाजपा नेता बी.के. पांडेय सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने गुलाब के फूलों से अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों को श्री भैरवनाथ जी के इतिहास, धार्मिक महत्व और क्षेत्रीय आस्था के केंद्र के रूप में इसकी प्रतिष्ठा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी अतिथि श्री भैरवनाथ जी की पूजा-अर्चना कर भावविभोर हुए।

भ्रमण के दौरान अतिथि मंदिर परिसर की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली, स्वच्छ वातावरण और शांत आध्यात्मिक अनुभूति से प्रभावित दिखे। सभी ने इस स्थल को भव्य पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया और शीघ्र ही ठोस पहल के संकेत दिए।

भ्रमण उपरांत सभी अतिथियों ने स्वल्पाहार ग्रहण कर अपने विचार साझा किए और रीवा के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद गुढ़ के समस्त स्टाफ और वन विभाग के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।