कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित…

Spread the love

30 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

तंबाकू नियंत्रण के लिए विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

बिलासपुर:–कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। पिछले बैठक की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने एवं विशेष तौर पर गैर शासकीय शिक्षण संस्थानों के लिए निर्देश दिए। समस्त शासकीय कार्यालय में नोडल नियुक्त कर जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।


कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत समस्त विभागों के राजपत्रित अधिकारी चालानी कार्यवाही कर जानकारी स्वास्थ्य विभाग से साझा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के समस्त ग्रामों को तंबाकू मुक्त ग्राम बनाए जाने हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस विभाग के मासिक क्रीम रिव्यू बैठक में कोटपा अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही तथा कार्यक्रम अंतर्गत की गई कार्यवाही के विषय में चर्चा हेतु उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को समस्त स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही संकुल समन्वयक द्वारा समस्त स्कूलों के प्राचार्य से संपर्क कर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु नामांकन भरने हेतु निर्देशित किया गया। जिला एवं विकास खंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठकों को नियमित तौर पर आयोजित करने के लिए निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, सभी एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग, श्रम विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग तथा जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई के जिला सलाहकार उपस्थित थे।