30 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–सिटी कोतवाली पुलिस ने नारियल कोठी दयालबंद स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई नगदी व शराब आंशिक रूप से बरामद की है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है।
घटना विवरण:–
दिनांक 28 सितंबर 2025 को दुकान के सुपरवाइजर मिनेश कुमार दिनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान का रोशनदान तोड़कर अज्ञात चोरों ने गल्ले से ₹68,780 नगदी व ₹7,220 कीमत की शराब चोरी कर ली है। शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
गिरफ्तारी व बरामदगी:-
सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर मधुबन मरघट के पास से आरोपी अर्जुन यादव (20 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी शिवा वर्मा के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से ₹15,410 नगदी बरामद की गई। शेष रकम व शराब खर्च कर देना बताया।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी शिवा वर्मा की तलाश जारी है।
