January 20, 2026
1001131505.jpg
Spread the love

30 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड रोड पर पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का वीडियो 27 सितंबर की रात लगभग 10:40 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में चार लोग गाली-गलौज और मारपीट करते हुए दिखाई दिए।

वायरल वीडियो में रीना साहू (22 वर्ष), ईसाक उर्फ पुनम (30 वर्ष), जितेश उर्फ संतोष कारके एवं एक नाबालिग की पहचान की गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी को तलब किया। थाने में उपस्थित होकर दोनों पक्षों ने आपसी समझौते का आवेदन दिया और एक-दूसरे पर कार्यवाही न करने की बात कही।

क़ानूनी प्रक्रिया के तहत थाना सिटी कोतवाली ने दोनों पक्षों के विरुद्ध इस्तगासे क्रमांक 533/25 और 534/25, धाराएँ 126 व 135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। साथ ही, मोटरयान अधिनियम की धारा 122 व 170 के तहत भी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विवाद की स्थिति में कानून का सहारा लें और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों से दूर रहें।