January 20, 2026
1001125145.jpg
Spread the love

28 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

डॉ. सोमनाथ यादव ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की

बिलासपुर:–नवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर आदर्श दुर्गोत्सव समिति पंडाल, सुभाष नगर, बिलासपुर में संध्या आरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त आदरणीय डॉ. सोमनाथ यादव जी व उनके धर्मपत्नी श्रीमती मंजू यादव ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुए मां दुर्गा की आरती में विशेष रूप से भाग लिया।

डॉ. सोमनाथ यादव एवं श्रीमती मंजू यादव जी ने माता रानी की पूजा-अर्चना एवं आरती कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है तथा यह पर्व हमें सकारात्मक ऊर्जा और समाज में एकता का संदेश देता है।

इस अवसर पर उन्होंने आदर्श दुर्गोत्सव समिति द्वारा की जा रही उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की और स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स के सेवा कार्यों को समाजहित में अनुकरणीय बताया। डॉ. सोमनाथ यादव जी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे माँ दुर्गा से शक्ति प्राप्त कर समाज सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

भव्य संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा पंडाल भक्ति गीतों, मंत्रोच्चार और “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा। दीपों की रोशनी और भक्तिमय वातावरण ने एक अद्भुत आध्यात्मिक दृश्य प्रस्तुत किया।

उक्त उत्सव कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेन्द्र बाबू टंडन, जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ. पूनम सिंह, स्काउटर – श्री शशांक विश्वकर्मा,श्री निखिल सिंह, श्री सूर्यकांत खूंटे, रेंजर – श्रीमती सांध्य तिवारी, श्रीमती मिंदु सांडे, श्रीमती सगीता सिंह,जिले के रोवर्स -रेंजर्स सेवा कार्य कर सहयोग प्रदान कर रहें हैं।