सीपत पुलिस की बड़ी कार्यवाही: किराना दुकान व पान सेंटर में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, सामान व बाइक बरामद

Spread the love

28 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सीपत पुलिस ने ग्राम पंधी लगरा चौक स्थित पान सेंटर और किराना दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गए किराना सामान, नगदी रकम, एक मोटर साइकिल और ताला तोड़ने में प्रयुक्त गैंती बरामद की है।

घटना का विवरण

प्रार्थी विष्णु प्रसाद निषाद निवासी ग्राम लगरा ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने उसकी किराना दुकान और पान सेंटर का ताला तोड़कर किराना सामान और गल्ले से 5000 रुपये नगद चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू की।

🚨पुलिस की कार्रवाई🚨

घटना की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 और थाना सीपत पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए संदेही मोहित उर्फ विकास साहू (23 वर्ष), निवासी कालिका नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।

बरामद सामान:-

घरेलू किराना सामग्री

नगदी रकम ₹5000

चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल

गैंती (ताला तोड़ने में प्रयुक्त)

आगे की कार्यवाही:–

गिरफ्तार आरोपी मोहित उर्फ विकास साहू को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड, बिलासपुर के आदेश पर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।