तखतपुर पुलिस की कार्रवाई : दो आरोपी गिरफ्तार, 29.2 लीटर अवैध शराब बरामद

Spread the love

26 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:-तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 29.2 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग ₹10,920 आंकी गई है, जब्त की है।

कैसे हुई कार्रवाई:-

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बीजा रोड नऊवा मोड़ सागौन प्लॉट के पास और साल्हेकांपा मोड़ सोनबंधा रोड पर दो व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु भारी मात्रा में शराब रखे हुए हैं। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।

बरामद शराब:-

129 नग (180 एमएल) देशी प्लेन शराब की बोतलें, कुल 23.2 लीटर, कीमत ₹10,320।

कच्ची महुआ शराब 6 लीटर, कीमत ₹600।

कुल बरामदगी : 29.2 लीटर (₹10,920 मूल्य की शराब)

गिरफ्तार आरोपी:-

1. लवकेश कश्यप उर्फ लक्की, पिता अशोक कश्यप, उम्र 19 वर्ष, निवासी गंज स्कूल के पास, थाना कोटा, जिला बिलासपुर।

2. प्रदीप कुर्रे, पिता पुनवा कुर्रे, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम सोनबंधा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर