24 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
दिनांक 08 सितम्बर 2025 को बोदरी में एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई तथा मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया।
जांच के दौरान मृतिका के परिजनों—पिता, माता एवं भाई—ने बयान दिया कि मृतिका को दहेज की मांग को लेकर उसका पति शाहिद कुरैशी, सास नशीबा कुरैशी एवं ननद अनाया कुरैशी लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से तंग आकर ही मृतिका ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
इस प्रकरण में दिनांक 23 सितम्बर 2025 को प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 80(2) (दहेज मृत्यु) के तहत अपराध दर्ज किया।

मुख्य आरोपी एवं मृतिका का पति शाहिद कुरैशी पिता स्व. फैज मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 वाशुमंगलम के पीछे चकरभाठा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, शेष आरोपी नशीबा कुरैशी एवं अनाया कुरैशी की पतासाजी की जा रही है।
