सिटी कोतवाली:दुर्गा प्रतिमा झाँकी के दौरान कोतवाली पुलिस की सख्ती

Spread the love

24 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

चेकिंग में 100 से अधिक कड़े जब्त, संभावित हादसा टला

बिलासपुर:–दुर्गा प्रतिमा आगमन झाँकी के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली थाना पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवकों के पास से 100 से अधिक कड़े (Kada) जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि इन कड़ों का उपयोग विवाद या मारपीट की स्थिति में हथियार की तरह किया जा सकता था, जिससे भीड़ की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था।

अभियान की मुख्य बातें

कोतवाली थाना क्षेत्र में 23 सितंबर 2025 को गहन चेकिंग।

100 से अधिक कड़े जब्त।

संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और कड़ी निगरानी।

आयोजकों को हथियारनुमा वस्त्र/आभूषण पर रोक लगाने के निर्देश।

🚨पुलिस की अपील🚨

बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की भी सलाह दी गई है।