22 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर। शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। शहर के मंदिरों में माता रानी की आराधना, ज्योत कलश स्थापना और गरबा-डांडिया महोत्सव की तैयारियां चरम पर हैं।
सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। भक्ति संगीत, मां दुर्गा के जयकारे और फूलों की खुशबू से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा और मनमोहक प्रतिमाएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
नगर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन गरबा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साह के साथ शामिल हो रही हैं। साथ ही, प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं स्वच्छता की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस बार नवरात्रि में “स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण” का विशेष संदेश भी दिया जा रहा है। आयोजन समितियों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली सजावट और मूर्तियों का प्रयोग किया है।
श्रद्धालुओं का मानना है कि मां दुर्गा की पूजा से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
