फौज और ब्रह्माकुमारी दोनों एक समान है, कर्नल चोहान

Spread the love

22 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर :- ब्रह्माकुमारी केंद्र शिव गुलजार तोरवा बिलासपुर में स्थित केंद्र में मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर से ब्रह्मकुमारी केंद्र से भाई कर्नल विकास चौहान विशेष रूप से बिलासपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन राखी दीदी के आग्रह पर संध्या 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक गुलजार भवन केंद्र तोरवा में सभी भाई बहनों को अपने अमृत वचनों से रसपान कराया वह अपने जीवन की कई ऐसे सारे पन्ने खोले जो किताब में बंद थे उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताया कि उनके परिवार में चार भाई थे जिसमें छोटा भाई में था और मेरे से ऊपर तीन बड़े भाई थे हमारा परिवार फौज में मेरा बड़ा भाई फौज में था उनके मामा भी फौज में थे और राहन सहन खाना खाना पीना सब अलग ही था पर ऐसी घटनाएं घटी कि वह अपने जीवन में जो कभी ना सोचा था न कभी समझा था पर कई दुख भी आए और उन दुखों को अपने ऊपर बाबा ने ले लिया कैसे वह फौज के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी में जुड़े उन्होंने विस्तार से बताया और ब्रह्माकुमारी में जुड़ने के बाद उसके जीवन में क्या-क्या बदलाव आए वह सब उन्होंने बताया और आज फौज से रिटायर होने के बाद पूरा समय ब्रह्माकुमारी से जुड़कर सेवा कार्यों में दे रहे हैं किस तरह अमृत वैले के समय उठते हैं बाबा से बात करते हैं मुरली सुनते हैं और सेवा कार्य में लगते हैं ओम शांति यह सिर्फ दो शब्द नहीं है बल्कि पूरे जीवन का सार है अगर मनुष्य समझ जाए तो उसके जीवन उद्धार हो जाएगा।

फौजी और ब्रह्माकुमारी दोनों एक समान है सिक्के के दो पहलू हैं फौज दुश्मनों से लड़ती है और देश की सेवा करती है और ब्रह्माकुमारी लोगों को अपने जीवन के अंदर में जो काम क्रोध मोह लालच है ऐसे जो दुश्मन है उनसे लड़ने के लिए उनको शक्ति प्रदान करती है और जीवन को कैसे जिया जाए वह ध्यान योग केंद्र के माध्यम से समझती है अगर हम इन बातों को समझ जाएंगे तो जीवन एकदम सरल हल्का हो जाएगा पानी की तरह शीतल ठंडा हो जाएगा बस थोड़ा सा समय देना होगा और जब एक बार आप ब्रह्माकुमारी से जुड़ जाते हैं फिर आप बाबा के अच्छे बच्चे बन जाते हैं और जो बाबा का अच्छा बच्चा बन जाता है वह कभी दुखी नहीं होता है क्योंकि उसके सारे दुख बाबा खुद हर लेते हैं और सुखों की छांव में उन्हें बैठाते हैं अपनी गोदी में उन्हें सुलाते हैं जब भी दुख तकलीफ परेशानी आए तो किसी इंसान को ना बताएं सिर्फ बाबा को बताएं इंसान को बताएंगे वह उसका फायदा उठाएगा यहां गलत राह बता सकता है अगर बाबा को बताएंगे तो आपके सारे दुखों का अंत कर देंगे,सत्य मार्ग आपको ले जाएंगे और फौजी भाई भी देश में जहाँ भी रहते हैं थोड़ा समय निकालकर जहां भी रहते हैं वहां आसपास में अगर ब्रह्माकुमारी केंद्र है तो वहां साप्ताहिक योग केंद्र शाला में जाकर उसका अध्ययन करें वह आध्यात्मिक ज्ञान💯📖📚📝 में शामिल हो।

ताकि जिस तरह शरीर का भोजन दाल चावल रोटी सब्जी है इस तरह मन का भोजन भक्ति सिमरन ध्यान केंद्र है और जब यह उसे मन को मिल जाता है तो जैसे शरीर भी खुश हो जाएगा वैसे मन भी प्रसन्न हो जाएगा और आपका जीवन भी खुशहाल गुजरेगा।


अपनी आवाज में बहुत सुंदर बाबा के दो गीत गाए जिसे सुनकर उपस्थित सभी भाई बहन भाव विभोर हो गए कार्यक्रम के आखिर में आए हुए सभी भाई बहनों के द्वारा कर्नल विकास चौहान जी का शाल पहनाकर श्री फल देकर स्वागत सम्मान किया गया केंद्र की बहन राखी दीदी के द्वारा भी आए हुए सभी भाई बहनों को बाबा का प्रसाद दिया गया वह पाखर पहनाकर शुभ आशीष दिया गया आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी केंद्र गुलजार बाबा का घर तोरवा के सभी भाई बहनों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को विशेष रूप से कवर करने के लिए  विजय दुसेजा पहुंचे और भाई जी के आशीष वचन सुने एंव आशीर्वाद लिया।