13 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर। आगामी 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली भव्य मैराथन दौड़ की तैयारियों को लेकर आज शहर में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती का माध्यम ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त साधन भी है।

उन्होंने अधिकारियों और खेल संघों से कहा कि मैराथन जैसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ती है। साथ ही, इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।


बैठक में आयोजन समिति ने दौड़ की रूट प्लानिंग, सुरक्षा व्यवस्था, प्रतिभागियों के पंजीयन, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतिनिधियों ने बताया कि इस मैराथन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने सभी खेल संघों के प्रयासों की सराहना की और विश्वास जताया कि बिलासपुर में होने वाली यह मैराथन दौड़ जिले और प्रदेश स्तर पर खेलों की नई पहचान स्थापित करेगी।
