14 सितंबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
स्थान : हेमू नगर पार्षद कार्यालय, बिलासपुर
मुख्य बिंदु :
♦️ पश्चिम बंगाल के सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं माननीय विधायक श्री दिवाकर धमनी जी का बिलासपुर प्रवास।
♦️ हेमू नगर स्थित पार्षद कार्यालय में पार्षद श्री वल्लभ राव जी द्वारा आत्मीय स्वागत।
♦️ पार्षद पुत्र एवं मंडल मंत्री श्री वेंकट राव जी द्वारा युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व।
♦️ कार्यक्रम में बंग समाज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति।
बिलासपुर:–संवादाता:–(विवेक कुमार डे )आज पश्चिम बंगाल के सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं सम्माननीय विधायक श्री दिवाकर धमनी जी का बिलासपुर आगमन हुआ। उनके आगमन पर हेमू नगर स्थित पार्षद कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पार्षद श्री वल्लभ राव जी ने विधायक जी का आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर पार्षद पुत्र एवं मंडल मंत्री श्री वेंकट राव जी ने युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए विधायक जी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बंग समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभा में विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री विवेक डे ,श्री अरुण चक्रवर्ती , श्री दीपक पाल ,श्री कबीर कर,श्री रवि घोष ,श्री देवाशीष दत्ता ,श्री मोनू मझवर ,श्री सोमी राव ,श्री हिमांशु मानिकपुरी ,श्री नारायण गुप्ता , श्री अजय गुप्ता ,श्री सुमन बारिक ,श्री सुप्रीत बनर्जी ,डॉ. जयंत राय जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री परम भट्टाचार्य जी, डॉ. एस.के. मजूमदार जी एवं डॉ. के.के. मजूमदार सहित अनेक विशिष्ट लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बंग समाज की एकजुटता, सामाजिक सरोकारों तथा क्षेत्रीय विकास में सभी के सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। विधायक श्री दिवाकर धमनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बंग समाज की संस्कृति, परंपरा एवं संगठन शक्ति की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान हेमू नगर क्षेत्र में पार्टी संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाने, समाज के युवाओं को राजनीति एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने तथा आने वाले समय में जनहितकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस प्रकार का गरिमामयी आयोजन न केवल बंग समाज की शक्ति और एकजुटता को दर्शाता है, बल्कि समाज और राजनीति के बीच गहरे संबंधों को भी और प्रगाढ़ बनाता है।
