January 20, 2026
1001069652.jpg
Spread the love

12 सितंबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सकरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अटल आवास निवासी आरोपी डेनिस भार्गव उर्फ भकालु (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक नाबालिक लड़के से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की जिससे बच्चे को चोटें आईं।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 664/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक रूपेश कौशिक, सुखदेव मांडरे एवं थाना सकरी स्टाफ की अहम भूमिका रही।