12 सितंबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–सीपत पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिक अपहृता को बिहार से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी अशोक कुमार राजभर (21 वर्ष, निवासी ग्राम लोधाबाडी, थाना कुर्लीकोट, जिला किशनगंज, बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
मामला कैसे खुला:–
थाना सीपत में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने अपहृता की शीघ्र बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
🚨पुलिस की कार्रवाई🚨
थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और सतत प्रयासों से पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी नाबालिक को लेकर बिहार के किशनगंज जिले में है। टीम ने कार्रवाई करते हुए 09 सितंबर 2025 को ग्राम लोधाबाडी (ठारकुरगंज चूरली), थाना कुर्लीकोट, जिला किशनगंज, बिहार से नाबालिक को सुरक्षित बरामद कर आरोपी अशोक कुमार राजभर को गिरफ्तार कर लिया।
गंभीर धाराओं में कार्रवाई:–
जांच में सामने आया कि आरोपी ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाया और शारीरिक शोषण किया। इस आधार पर आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 65(1), 87 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम का योगदान:–
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे, आरक्षक प्रकाश जगत एवं महिला आरक्षक प्रीति दास की अहम भूमिका रही।
