January 21, 2026
IMG-20250911-WA0034.jpg
Spread the love

11 सितंबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया।

दिनांक 10.09.2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक आयशर वाहन (सीजी 04 ••••) में 17 भैंसे ठूंस-ठूंसकर बिना चारा-पानी के उत्तरप्रदेश के बूचड़खाने ले जाई जा रही हैं। सूचना पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका। चालक भाग निकला, जबकि गाड़ी में मौजूद आरोपी ने अपना नाम शाहरुख कुरैशी (25 वर्ष), निवासी दढ़ी हसनपुर, जिला सामली (उ.प्र.) बताया।

वाहन की तलाशी में 13 नग भैंसा, 02 नग भैंस और 02 नग मृत भैंसा बरामद हुए। मौके पर पंचनामा तैयार कर आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन प्रस्तुत नहीं किए गए। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथियों के साथ अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस ने कुल ₹16,09,000/- का माल जप्त किया जिसमें –

17 मवेशी (कीमत ₹5,95,000/-)

आयशर वाहन (कीमत ₹10,00,000/-)

दो मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹14,000/-) शामिल हैं।

आरोपी पर छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनपुर संजय सिंह राजपूत व टीम द्वारा की गई।