कोनी पुलिस की कार्यवाही : अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Spread the love

10 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:– जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना कोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 1400 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी दौरान 10 सितम्बर को जलसो गांव निवासी अश्वनी वर्मा (30 वर्ष), पिता धरम लाल वर्मा को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से तैयार की गई 7 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

आरोपी का नाम :–

अश्वनी वर्मा (30) पिता धरम लाल वर्मा लसो गांव निवासी

पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर सख्ती के साथ कार्यवाही जारी रहेगी।