तखतपुर पुजारी हत्या कांड का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध बना वारदात की वजह…..l

Spread the love

01 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–तखतपुर में पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।मुख्य आरोपी सुरेश धुरी (38), निवासी तखतपुर चूलघट रोड ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इसमें हेमकुमार धुरी (26) बोदरी, मुकेश धुरी (23) अमौरा मुंगेली, धनराज बंदे (21) सिरगिट्टी और एक नाबालिग शामिल था।


हत्या के पीछे की वजह मंदिर पुजारी और आरोपी की पत्नी के बीच पनपे अवैध संबंध का कारण बताया जा रहा है। इसी आक्रोश में आरोपी रंजिश रखते हुए अपने साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया।


शुक्रवार की देर रात आरोपी सुरेश धुरी और उसके दोस्त मोटरसाइकिल की पूजा का बहाना बनाकर पुजारी को बाहर बुलाए और मौका पाकर पुजारी पर ईंट और सस्पेंशन पाइप से हमला कर दिया।हमले में पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई।हत्या के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चार आरोपियों को दबोच लिया, जबकि मुख्य आरोपी को भी धमतरी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी अर्चना झा, एसडीओपी कोटा, थाना तखतपुर और ACCU टीम की तेज़ कार्रवाई से अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई।