31 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
मुख्यमंत्री साय जी के विज़नरी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति को मिली वैश्विक पहचान – सतीश थौरानी
छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी 10 दिवसीय जापान एवं दक्षिण कोरिया विदेश यात्रा करके छत्तीसगढ़ पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में प्रदेशवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौराने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री लालित जयसिंघ के नेतृत्व में चेम्बर टीम एवं व्यापारियों ने स्वागत व अभिनंदन कर सफल यात्रा के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में राज्य सरकार की नई औद्योगिक विकास नीति सफलता के प्रतिमान स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के विदेश प्रवास से छत्तीसगढ़ में विभिन्न सेक्टरों में निवेश के रास्ते खुले हैं, जिससे प्रदेश में नवीन तकनीकों के उपयोग, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, युवाओं की स्किलिंग और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। जो छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी जी ने आगे कहा कि हम सबने विभिन्न समाचार पत्रों व चैनलों के माध्यम से देखा है कि ओसाका (जापान) में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ पैवेलियन में 22 हजार से अधिक दर्शकों ने पहुँचकर प्रदेश की विरासत, उद्योग और पर्यटन की अनूठी झलक का अनुभव किया है। पवेलियन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि, औद्योगिक शक्ति और पर्यटन की संभावनाओं को सुंदर रूप से पिरोया गया था। यह वैश्विक दर्शकों को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराता है। यह केवल एक यात्रा मात्र नहीं था यह छत्तीसगढ़ के विकास की यात्रा थी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सक्रिय प्रयासों से निवेशकों का विश्वास छत्तीसगढ़ पर लगातार मज़बूत हो रहा है। जापान के ओसाका में मुख्यमंत्री श्री साय ने जापानी कंपनी सरताज फूड्स को 100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया हैं। इस निवेश से न केवल रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि प्रदेश के किसानों की समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त होगा। जब प्रदेश का किसान समृद्ध होगा तो सभी प्रकार का व्यापार–व्यवसाय भी समृद्ध होगा। इस यात्रा में ATCA और ICCK के साथ मिलकर एक सार्थक कदम उठाया है। एक तरफ जहाँ ATCA ने छत्तीसगढ़ में B2B साझेदारी में रूचि दिखाई, वहीं दूसरी तरफ ICCK के छत्तीसगढ़ का नॉलेज पार्टनर बना है। दक्षिण कोरिया की कंपनियों को को ईवी चार्जिंग, रेलवे, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के निवेश के लिए न्यौता दिया है। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024-30 के लागू होने से छत्तीसगढ़ में निवेश को लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है।
