January 20, 2026
IMG-20250830-WA0044.jpg
Spread the love

31 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

केक काटने के बहाने हाथ में चमकते चाकू, सड़क पर दहशत

बिलासपुर:-जन्मदिन मनाने के बहाने हाथ में धारदार चाकू लेकर सड़क पर दहशत फैलाने वालों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़कर जेल की हवा खिला दी। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो ने इस पूरे गैंग की पोल खोल दी। वीडियो वायरल होते ही तारबहार पुलिस अलर्ट हो गई और अपराधियों की पातासजी में जुट गई।

मामला इस प्रकार है कि 28 अगस्त को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 4 युवक जन्मदिन पर केक काटने के लिए धारदार चाकू का इस्तेमाल करते और आम जनता को धमकाते नजर आ रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भापुसे) ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
एएसपी (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।जिसमें उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, आरक्षक राजेश श्रीवास, महेंद्र सोनकर, नुरूल कादिर, भागीरथी गेंदल और रूपलाल चंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

30 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुर्गा मंदिर डीपूपारा इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया,और उनके कब्जे से 3 धारदार स्टील के चाकू और 1 चापड़ बरामद किया।पकड़े गए आरोपियों को धारा 25,27
आर्म्स एक्ट के तहत् आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया।

📢.पुलिस कप्तान श्री राजनेश सिंह ने साफ कहा है कि “पब्लिक प्लेस पर चाकूबाजी, हथियारबाजी या सोशल मीडिया में डर फैलाने वाले वीडियो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

पकड़े गए आरोपियों के नाम:–

1.गजानंद ध्रुव (24 वर्ष)  डीपूपारा, तारबाहर

2.रोहित पाल उम्र (18)  डीपूपारा ह.मु. मन्नाडोल तिफरा

3.अंकुश यादव उम्र(18) डीपूपारा, दुर्गा मंदिर के पास

4.साहिल कौशल उम्र(18) तारबाहर बस्ती, डीपूपारा