30 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
केरम की आड़ मे जुआ की महफिल में पुलिस ने मारा रेड,, 11 जुआड़ी गिरफ्तार 52000 नगदी 4 बाइक 9 मोबाइल जप्त
बिलासपुर- जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से पुलिस ने देर रात जुआं के फ़ड पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा है,जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके में आने वाले बजरंग चौक के पास जुआं खेलने की सूचना पर रेड मारने पहुंची पुलिस ने 11 जुआरियों को पकड़ा है, पकड़े गए जुआरी 52 परियों पर दांव लगा रहे थे, जिनके पास से पुलिस ने 52 हजार नगद रकम 4 बाइक, 9 मोबाइल फोन और ताश की पत्ती जप्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी,कि तालापारा स्थित बजरंग चौक के पास पीपल चौक में अनिश के मकान के सामने कुछ लोग खुलेआम काट-पत्ती जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना सिविल लाइन की टीम ने त्वरित दबिश दी। मौके पर 11 आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी व अन्य सामग्री जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी:-
तालापारा निवासी
1.इरफान खान
2.मुख्तार अली
3.नितेश चेलकर
4.सैय्यद टीपू सुल्तान
5.उबैद आरीफ
6.अनीश राही
7.संजय बघेल
8.सागर उमने
9.तुषार रात्रे
10. खालीफ मलिक तिफरा
11.मोसिम खान विघा नगर
आरोपियों की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच है। थाना प्रभारी ने बताया कि जप्त सामग्री में 52,000 रुपये नकद, 04 मोटरसाइकिल, 09 मोबाइल फोन और ताश के 52 पत्ते शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक
998/2025 धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिलासपुर पुलिस लगातार शहर में अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है और आम स्थानों पर जुआ खेलकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के सामाजिक अपराधों में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
