26 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर :-अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की उच्च न्यायालय इकाई ने आज उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के साथ संयुक्त तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम उच्च न्यायालय के असेंबली हॉल में किया, जिसमें 50 वर्ष का विधि व्यवसाय पूर्ण कर चुके गुरु तुल्य वरिष्ठ अधिवक्ता गण का तिलक लगाकर एवं शाल, श्रीफल भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री उमाकांत सिंह चंदेल के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया । अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त के संस्थापक सद्स्यों में से एक सीनियर एडवोकेट श्री वी वी एस मूर्ती जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के उच्च न्यायालय इकाई के मंत्री श्री शिखर शर्मा ने किया और आभार श्री समीर सिंह जी ने व्यक्त किया।
आज दोपहर से ही बारिश हो रही थी और कार्यक्रम के कुछ देर पहले झमाझम तेज बारिश होने के बावजूद सभी आमंत्रित वरिष्ठ अधिवक्ता समय पर पहुँचे तथा पूरा हॉल अधिवक्ताओं से खचाखच भर गया था, कुछ लोगों को पीछे खड़ा रहना पड़ा।
धर्मेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता
प्रदेश महामंत्री,
अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त
बिलासपुर
