25 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर )
Insecticides india Ltd. कम्पनी का लेबल लगाकर नकली कीटनाशक कर रहा था बिक्री।
आरोपी को गिरफ्तार कर की जा रही वैधानिक कार्यवाही।
बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रंजीत कुमार सिंह पिता बिन्देश्वर सिंह प्रमुख जांचकर्ता अधिकारी इन्ड्रोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी मुंबई के द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मस्जिद चौक बांबे अटल आवास के पास आरोपी रवि सोनी पिता नंद किशोर सोनी निवासी मस्जिद चौक बांबे अटल आवास दयालबंद रोड सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. कम्पनी के नाम का फर्जी स्टीकर लगाकर नकली कीटनाशक दवा शहर की अलग-अलग क्षेत्रों में बिक्री कर रहा है प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

