January 22, 2026
IMG_20250825_232602.jpg
Spread the love

25 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर )

Insecticides india Ltd. कम्पनी का लेबल लगाकर नकली कीटनाशक कर रहा था बिक्री।

आरोपी को गिरफ्तार कर की जा रही वैधानिक कार्यवाही।


बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रंजीत कुमार सिंह पिता बिन्देश्वर सिंह प्रमुख जांचकर्ता अधिकारी इन्ड्रोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी मुंबई के द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि मस्जिद चौक बांबे अटल आवास के पास आरोपी रवि सोनी पिता नंद किशोर सोनी निवासी मस्जिद चौक बांबे अटल आवास दयालबंद रोड सरकण्डा  बिलासपुर छ.ग. कम्पनी के नाम का फर्जी स्टीकर लगाकर नकली कीटनाशक दवा शहर की अलग-अलग क्षेत्रों में बिक्री कर रहा है प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देशित दिए गए।

जिनके निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एस.आई. श्री अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर प्रार्थी के बताये स्थान पर रेड की कार्यवाही कि गई। जहां संदेही रवि सोनी मौके पर उपस्थित मिला एवम् उसके घर की तलाशी  लेने पर 2 बोरी खाली बोतल बिना लेबल की, 23470 नग कंपनी के नाम से बने बोतलों पर लगाने वाला ब्रांडेड  स्टिकर,नकली कीटनाशक भरी बोतल 2862 नग किया गया बरामद किया गया। जिसके संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताते हुये जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् सब सामान जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।