17 अगस्त 2025
🚨 घटना में शामिल 02आरोपी को गिरफ्तार
🚨 आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी किया गया जप्त
🚨 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
🚨 अन्य 06 आरोपियों की पता तलाश जारी
पकड़े गए आरोपी:-
1.अभय चौहान पिता रंजीत चौहान उम्र 22 साल पता कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबहार
2 मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 30 साल पता हेमू नगर नारायणी टावर फ्लैट नंबर 213 थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़
(सीजी क्राइम रिपोर्टर )बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.08.2025 को प्रार्थी राहुल गोस्वामी निवासी टिकरापारा शिव टॉकीज चौक बौद्ध मंदिर गली नंबर 2 सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 14.08.2025 को वह अपने मोटरसाइकिल बुलेट क्रमांक सीजी 10 बी एम 7682 में सवार होकर अपने साथी बजरंग के साथ उसके घर 12 खोली रेलवे कॉलोनी के लिए गोपाल डेयरी से दही लेकर जा रहा था जैसे ही वे तितली चौक के थोड़ा आगे पुल के पास पहुंचे तथा पेशाब करने के लिए उतरे इस समय जगन्नाथ मंदिर की ओर से ईस्माइल ,इमरान खान ,कुणाल उर्फ युसूफ खान ,शमी खान ,रिजवान खान अभय चौहान, गुलशन हाटलेस्कर, अमन तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर आए और पुरानी रंजिश से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने की नीयत से चाकू ,स्टिक , पाइप , बेल्ट से प्राणघातक हमला कर दिए जिससे उन्हें चोट आई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 109(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसकी जानकारी तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह भापुसे को दी गई जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री गगन कुमार भापुसे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अभय चौहान एवं मोहम्मद यूसुफ को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
