January 22, 2026
IMG-20250817-WA0034.jpg
Spread the love

17 अगस्त 2025

बटनदार स्प्रिंगदार चाकू बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार *

आरोपी के कब्जे से 12 नग बटनदार स्प्रिंगदार चाकू किया गया जप्त।

आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी:-

  1. शाहबाज अंसारी पिता सलीम खान अंसारी उम्र 24 साल पता गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टीबिलासपुर
  2. बिलासपुर :मामला तोरवा थाने का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में चाकू बाजी पर लगाम लगाने हेतु अवैध चाकू बिक्री करने वालों का कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। कि दिनांक 14.08.2025 को थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि बुधवारी बाजार महेश स्वीट्स के बगल में एक व्यक्ति धातु का धारदार नोकदार बटनदार स्प्रिंगदार चाकू अवैध रूप से लोगों को दिखाकर एक रिंगनुमा तार में बांधकर बिक्री कर रहा है कि सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्री गगन कुमार (भापुसे )को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी कर बुधवारी बाजार महेश स्वीट्स के बगल से आरोपी शाहबाज अंसारी को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 12 नग बटनदार स्प्रिंगदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है ।