14 अगस्त 2025
( सीजी क्राइम रिपोर्टर ) बिलासपुर:पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव वर्ष 2025-27 हेतु कुल चार नामांकन फॉर्म प्रत्याशियों द्वारा लिए गए थे, उनमें से किसी भी प्रत्याशी ने आज दिनांक 14 अगस्त की समय सीमा दोपहर 02.30 तक नाम वापस नहीं लिया है, अतएव चुनाव लड़ने हेतु चारों को प्रत्याशी माना जा रहा है।
इस सन्दर्भ में मतदान दिनांक 17 अगस्त 2025 दिन रविवार श्री झूलेलाल मंगलम तिफरा बिलासपुर में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा।
कृपया सभी अधिकृत मतदाता अपना आधार कार्ड (परिचय पत्र) लेकर आये आवश्यकता होने पर जरूर दिखाए।
आप सभी को सूचनार्थ :-
निवेदन:- सभी मुखीजन से निवेदन है कि आप अपने वार्ड पंचायत के सभी मतदाताओ को सूचना अवश्य देवे जी
धन्यवाद
चुनाव अधिकारी
वी के खत्री
मुरलीधर नेभानी
प्रभाकर मोटवानी
