January 20, 2026
FB_IMG_1755060481746-780x470.jpg
Spread the love

13 अगस्त 2025

धमतरी (सीजी क्राइम रिपोर्टर) धमतरी जिले में एक सनसनीखेज मामला मामला आया है, जहाँ मामूली बात पर नशे में धुत 8 युवकों ने चाकू से गोदकर तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया।

वही इस मामले में अर्जुनी थाना पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रायपुर निवासी मृतक आलोक सिंह ठाकुर, नितिन टांडी और सुरेश हियाल अपने दोस्तों के साथ भोयना स्थित अन्नपूर्णा ढाबा पहुँचा। जहाँ पहले से मौजूद मुख्य आरोपी गोपी दिवान अपने सात दोस्तों के साथ बिल पेमेंट को लेकर ढाबा संचालक से विवाद कर रहा था और कुर्सियों को पटक रहा था।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गोपी दिवान मथुराडीह और कलेशर नेताम ग्राम कोर्रा, रणवीर साहू इर्रा, कमलेश ध्रुव आमापारा धमतरी और गौतम दिवान मथुराडीह का रहने वाला है। वहीं इस मामले में तीन आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने हत्यारों का जुलूस निकाला और मुंडन कराकर पैदल घुमाया। हत्यारे वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं कि नशा करना पाप है,आज के बाद नशा नही करेंगे और नशा करना बंद करो।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।जिस पर उन्होंने विवाद नहीं करने के लिए कहा, जिससे आरोपी आक्रोशित हो गए। इस दौरान मुख्य आरोपी गोपी दिवान ने अपने पास रखे चाकू से आलोक सिंह, नितिन और सुरेश के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक मृतक के दो दोस्तों ने भागकर अपनी जान बचाई, नही तो पांचों की हत्या हो सकती थी। घटना के बाद अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपियों को हिरासत में लेकर तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।