January 15, 2026
85361.jpg
Spread the love

13 जनवरी 2026

सीजी क्राइम रिपोर्टर….


बिलासपुर
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित बहुउद्देशीय अभियान ‘चेतना’ के अंतर्गत आज पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में प्रेरणादायी गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका से प्रेरित करना रहा।


गोष्ठी में युवाओं से “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” के मूल मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर पूरी निष्ठा, कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने से ही सफलता संभव है। साथ ही युवाओं को नशे और अन्य भटकावों से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सीख दी गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.डी.एन. वाजपेई, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. विनोद तिवारी, श्री प्रमोद तिवारी तथा मुख्य वक्ता के रूप में वेद प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे।


कुलपति डॉ. ए.डी.एन. वाजपेई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में मार्गदर्शक भूमिका निभाते हैं। वहीं आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने युवाओं से साहस, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
प्रशिक्षु आईपीएस श्रीमती अंशिका जैन ने कहा कि सफलता निरंतर प्रयास से मिलती है और नशे से दूर रहकर ही सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण संभव है। मुख्य वक्ता वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सदैव युवाओं के उत्थान के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।


कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) ने गीता के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए युवाओं को कर्मयोगी बनकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मेहनत करने का संदेश दिया।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, रामगोपाल करियारे, मधुलिका सिंह, रश्मित कौर चावला, सीएसपी निमितेश सिंह, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार, चेतना अभियान के सदस्य आशीष शर्मा, विद्या गोवर्धन, प्रतिज्ञा सिंह, अरुणिमा मिश्रा, बिंदु कछुआ, सुषमा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे द्वारा किया गया।