August 8, 2025
बिलासपुर :- ओशियन पब्लिक स्कूल के द्वारा विगत तीन वर्षों से सैनिक भाइयों के लिए रक्षाबंधन के कार्यकम का आयोजन करते आए है और इस बार भी विद्यालय में 07 अगस्त को एक विशेष रक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके आरती की गई।




जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने स्थानीय पुलिस
सरकंडा थाना के पुलिस अधिकारी :-
एस. आई. अवधेश सिंह,
एस. आई. अमृत साहू
आरक्षक अमित सोनी
का तिलक लगाकर आरती उतारकर फूलों की वर्षा करके स्वागत सत्कार किया एवं
रांखी बांध कर उनका सम्मान किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सुरक्षा प्रदान करने वाले हमारे पुलिस भाइयों के प्रति सम्मान प्रकट करना एवं छात्राओं ने सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास एवं सद्भावना हो बढ़ावा देना था।



विद्यालय की प्राचार्य महोदया श्रीमती ममता श्रीवास जी ने कहां की ” हमारे पुलिसकर्मी” भाई दिन रात समाज की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। यह छोटा सा प्रयास उन्हे धन्यवाद देने एवं भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए है।
पुलिस विभाग की ओर से श्रीअवधेश सिंह जी ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि छात्राओं द्वारा बांधी गई यह राखियां हमें हमारी जिम्मेदारी और भी अच्छी तरह से निभाने की प्रेरणा देती है ।
श्री अवधेश सिंह जी के संबोधन
श्री अवधेश सिंह जी के द्वारा अपने संबोधन में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी,एवं बच्चों को शिक्षा के रूप में बताया कि हमें अनजान लोगों से किसी प्रकार की खाने पीने की वस्तुएं नहीं लेनी चाहिए और अनजान लोगों के बोलने बुलाने पर उनके साथ नहीं जाना चाहिए।
श्री अवधेश सिंह जी के द्वारा बच्चों को दुर्घटना से बचने एवं सतर्क रहने के तरीके भी बताए।
उन्होंने कहा कि साइकिल चलाते समय हमें दाएं बाएं देखकर मुड़ना चाहिए एवं खाली रोड देखकर ही रोड क्रॉस करना चाहिए,जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।

इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य कि प्रस्तुति दी, और बच्चों ने रक्षा सूत्र के माध्यम से पुलिस कर्मियों के साथ अपने जुड़ाव को अभिव्यक्त किया।



आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ममता श्रीवास एवं शिक्षिका नमिता नायक,साधना सूर्यवंशी,नेहा चंद्रा, जीया पोपटानी,रंजना साहू,पिंकी कुमारी,मेनका सुयल,हेमा साहू,निवेदिता पाटले,कुसुम साहू,प्रियंका भगत, एवं विद्या का विशेष सहयोग रहा आज के इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित थे



इस अवसर पर हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा, व सीजी क्राइम रिपोर्टर के प्रधान संपादक कुमार पोपटानी का स्कूल के बच्चों के द्वारा पुष्प देकर स्वागत सत्कार किया गया। वह इस पूरे कार्यक्रम को दोनों पत्रकारों ने कवर किया।
