January 20, 2026
IMG-20251230-WA0063.jpg
Spread the love


बिलासपुर–
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष पद पर हीरानंद जयसिंह की नियुक्ति की गई है। यह मनोनयन कैट के प्रादेशिक कार्यालय रायपुर में आयोजित बैठक में किया गया।


बैठक की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, चेयरमैन जितेंद्र दोषी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रभारी राकेश ओछवानी, कैट के राष्ट्रीय सचिव राजू सलूजा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया।


उक्त अनुशंसा के आधार पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं सांसद चाँदनी चौक व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खेंडेलवाल की सहमति से हीरानंद जयसिंह को कैट बिलासपुर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


नियुक्ति के पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष हीरानंद जयसिंह ने कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी, राष्ट्रीय सचिव राजू सलूजा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व बिलासपुर प्रभारी राकेश ओछवानी सहित कैट प्रादेशिक कार्यालय के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


उन्होंने अपने सहयोगी आशीष अग्रवाल एवं कैट बिलासपुर इकाई के समस्त सदस्यों का भी धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा कर कैट बिलासपुर की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।


इस मनोनयन से बिलासपुर के व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल है और संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।